वाराणसी की गंगा नदी में जलस्तर में गिरावट ,डीएम ने यूपी सरकार को लिखा पत्र

खबरें अभी तक। वाराणसी की गंगा नदी में जल स्तर में तेजी से कमी आ रही है। जिसके चलते सभी श्रद्धालु और आम लोग की भी परेशानियां बढने लगी हैं। आपको बता दें कि जल स्तर में गिरावट की बड़ी वजह बहाव ना होने के कारण गंगा में आया ठहराव है। जिसे देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने शासन को चिट्ठी लिखी है। डीएम ने इस पत्र में अनुरोध किया है कि जल स्तर को लेकर जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाया जाए। उन्होंने वाराणसी की जनता की चिंताओं से भी उच्‍चाधिकारियों को अवगत कराया है।

जलस्तर को लेकर श्रद्धालुओं की बढ़ी चिंता

आपको बता दें कि वाराणसी आने वाले श्रद्धालु गंगा में स्नान करते है, फिर वहीं से जल लेकर विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करते हैं। लेकिन काशी में गंगा घाटों से दूर होती जा रही हैं। वाराणसी के डीएम ने सिंचाई विभाग के प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखकर कहा कि, ” गंगा नदी में पानी का संकट हो गया है। काशी की गंगा में जलस्तर में कमी का असर रामनगर से राजघाट के बीच दिखने लगा है। काशी के धार्मिक, पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए गंगा में जल की कमी गंभीर चिंता का विषय है. इस कमी को जल्द से जल्द दूर करें नहीं तो आने वाले समय में पीने के पानी का संकट और बढ़ जाएगा”।