2000 करोड़ से अधिक खर्च नहीं करेगी पतंजलि आयुर्वेद

ख़बरे अभी तक। पतंजलि आयुर्वेद नित नये आयाम कायम कर रही हैं. बाबा रामदेव की पंतजलि आयुर्वेद कई बडी कम्पनियों का अधिग्रहण कर रही हैं. एनसीएलटी प्रक्रिया के जरिए कर्जे में डूबी रुचि सोया इंडस्ट्री लिमिटेड (आर.एस.आई.एल.) का अधिग्रहण करने के लिए 9000 करोड़ रुपए की बोली लगाई गयी थी. इस बोली में भारत की 26 तेल की बड़ी कम्पनियां आयी थी परंतु पंतजलि ही इस कम्पनी का अधिकरण करने में कामयाब रही पतंजलि अपने बल पर ही आगे नहीं हैं बल्कि कई कम्पनियों को मदद मुहिया करवा रही हैं. इस कम्पनी को खरीदने के लिए कम्पनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया हैं और अंतिम फैसला 15 मई तक आ सकता है जबकि पंतजलि ने कहा हैं कि वह 2000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च नहीं करेगी मगर किसी को भी नामी कम्पनी के बयान पर विश्वास नहीं हैं. क्योंकि पंतजलि स्वीकार नहीं करेगी कि वह इतनी बड़ी राशि में  कम्पनी खरीद रही है।