जलियांवाला बाग में लगे भाजपा के बोर्ड से हुआ विवाद

खबरें अभी तक। जलियांवाला बाग में लगे भाजपा के बोर्ड ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को जलियांवाला बाग में पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक के एक समारोह के चलते भाजपा वर्करों ने शहर के साथ-साथ बाग के अंदर भी स्वागती बोर्ड लगा दिए। हालांकि मीडिया का ध्यान पड़ते ही वर्कर बोर्ड उतारकर ले गए।

मगर आम जनता में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है। जब इस मामले संबंधी श्वेत मलिक से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर बात टाल दी कि भाजपा के बोर्डों की तरफ नहीं, बल्कि यहां लगाए गए पंखों की तरफ देखिए। इस सब के दौरान जलियांवाला बाग मेमोरियल ट्रस्ट के प्रधान कैमरे से बचते नजर आए।

आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक शहीदी स्थल के अंदर कोई भी किसी तरह का विज्ञापन बोर्ड या पोस्टर नहीं लगाया जा सकता।