स्मोग का कहर एक बार फिर आपको बेचैन न कर दे

ख़बरे अभी तक। स्मोग का कहर फिर से आपको बेचैन न कर दे अमेरिकी स्पेस एजेंसी। नासा की कुछ तस्वीरें काफी चर्चा में हैं। नासा से हाल ही के दिनों में कुछ फोटों खींची गयी हैं। इन तस्वीरों में भारत के कई राज्यों में आग साफ नजर आ रही है। नासा ने इस आग को जंगल की आग बताया है। लेकिन नासा के एक रिसर्च साइंटिस्ट का कहना है कि यह आग जंगल की नहीं बल्कि फसल जलाने की वजह से नजर आ रही है। साइंटिस्ट के मुताबिक मध्य भारत में ऐसी भयंकर आग जंगलों में लगती तो बेकाबू होती हैं जो ज़्यादा धुआं और धुन्ध पैदा करती भारतीय कृषि वैज्ञानिकों का कहना हैं कि किसानों अब मशीनों से कटाई करते हैं। जिस कारण फसलों के अवशेष बच जाते हैं बचे हुए अवशेषों को खेतों से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं। यह बचे हुए अवशेष जानवरों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। अवशेषों का प्रयोग में न आने के कारण किसान इनको जलाते हैं। पंजाब और हरियाणा किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनायें चर्चा में आयी थी। लेकिन अब यह इन दो राज्यों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे देश में फसलों के अवशेष जलाये जा रहें हैं सैटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक सबसे ज्यादा फसलों में आग मध्यप्रदेश में लगायी जा रही हैं। पिछले साल दिल्ली सहित पंजाब में स्मोग का काफी कहर रहा था। जिससे लोगों को सांस लेने में बहुत दिक्कत उठानी पड़ी थी इस पर एनजीटी ने पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने से मना किया था।