हरियाणा सरकार अब शहीदों के रिश्तेदारों को भी देगी नौकरी  

ख़बरें अभी तक।  हरियाणा सरकार अब शहीदों की विवाहित बेटी और अविवाहित शहीद के भाई-बहन को भी नौकरी देगी. अभी तक शहीद के परिवार में बेटा, बेटी और पत्नि को ही नौकरी देने का प्रावधान है. लेकिन अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पहल पर जल्द ही नियमों में संशोधन कर शहीद जवानों के खून के रिश्तेदारों को भी नौकरी दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार राज्‍य सरकार इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी देकर नियम बनाने की तैयारी में है।

 

हरियाणा सरकार शहीद के परिवारों तथा पूर्व सैनिकों की बेहतरी के लिए कई अहम कदम उठा चुकी है वहीं अब प्रदेश सरकार शहीद के आश्रितों को नौकरी के मामले में सभी तकनीकी अड़चनों को दूर करने में लगी है. वहीं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन का कहना है कि नियमों में बदलाव से न केवल शहीद परिवारों को नौकरी में तकनीकी अड़चन दूर हो जाएगी, अपितु ऐसे सभी परिवारों को भी मान-सम्मान मिलना सुनिश्चित हो जाएगा.