हरियाणा सरकार का एलान, सस्ती मिलेगी बिजली

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने किया सूक्ष्म, लघु और मध्यम औद्योगिक इकाइयों के लिए बिजली के रेट कम करने का एलान. बिजली की दरों में कमी का लाभ 1 मई से लागू होगा. इन इकाइयों को 4.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी, पहले इन इकाइयों को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिल भरना पड़ता था. इन इकाइयों को प्रति यूनिट 1.90 रुपये का लाभ मिल सकेगा. हरियाणा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम औद्योगिक इकाइयों की संख्या 1 लाख 24 हजार है।

सीएम मनोहर लाल ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष सचित जैन के नेतृत्व में मिलने आए प्रतिनिधिमंडल से बातचीत के दौरान बिजली के दाम घटाने की घोषणा की. 20 किलोवाट तक बिजली का उपभोग करने वाली सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को बिजली की दरों में कमी का लाभ मिलेगा।