अजीत सरकार हत्याकांड सीबीआई फिर शुरु करेगी जांच पप्‍पू यादव की मुश्किलें बढ़ी

खबरें अभी तक। बिहार के मधेपुरा से सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। माकपा विधायक अजीत सरकार हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सीबीआइ द्वारा दायर अर्जी को सुनवाई के लिए मंजूर दे दी है।

माना जा रहा है कि  इस मामले के दुबारा शुरू होने के बाद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले की जानकारी मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि जब मुझे बुलाया जाएगा तो मैं जाऊंगा। अभी सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है, मेरा जाना अभी बाकी है।

बता दे कि माकपा के पूर्व विधायक सरकार की 14 जून 1998 को पूर्णिया जिले में अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच की थी जिसमें राजन तिवारी और पप्‍पू यादव पर आरोप लगाया गया था। निचली अदालत से सजा मिलने के बाद पटना उच्च न्यायालय ने पप्पू यादव को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। अब इस मामले में एक बार फिर से सुनवाई शुरू होने पर पप्‍पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।