ईको ग्रीन कंपनी द्वारा निकाले गए 30 कर्मचारियों को लेकर लिया गया फैसला हुआ वापिस

खबरें अभी तक। एक बार फिर हुआ है ” मीडिया ” की खबर का असर ! जी हाँ कल मजदूर दिवस पर जहाँ देशभर के अलग-अलग स्थानों में लोग मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे। वहीँ फरीदाबाद में घर-घर से कूड़ा उठाने वाली चाइनीज कंपनी ईको ग्रीन द्वारा तीस कर्मचारियों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाल दिया गया था।

जिसके बाद कर्मचारियों ने अपनी आवाज़ को प्रदर्शन के माध्यम से उठाया था जिसे ” मीडिया  ” ” ने प्रमुखता से दिखाया था और आज खबर का असर भी दिखायी दिया। जब निकाले जाने के मामले को लेकर पीड़ित कर्मचारीयो के साथ नगर पालिका कर्मचारी संघ भी उनका समर्थन करने पहुंच गया और ईको  ग्रीन के अधिकारियों के साथ बातचीत की गयी। जिस पर ईको   ग्रीन कंपनी ने अपना फैसला वापिस ले लिया।

इस बता की पुष्टि करते हुए नगर पालिका कर्मचारी संघ के जिला सेकेट्री नानकचंद ने बताया की कर्मचारियों को निकाले जाने के मुद्दे को लेकर उन्होंने ईको  ग्रीन कंपनी के डायरेक्टर संजीव अग्रवाल से बात की थी जिस पर उन्होंने अपना फैसला वापिस ले लिया है।