गुमला जिला के सिसई पिएचसी का खुली पोल, जांच शिविर में दी गई एक्सपायरी दवाइयां

खबरें अभी तक। गुमला जिला के सिसई पिएचसी का खुली पोल 25 वर्षीय बिनीता देवी को मलेरिया होने की आशंका थी। सिसई इलाके के वार्गव गांव में कैम्प लगा था। महिला कैम्प से आठारह दिन की दवा लेकर आई और उसे खाने लगी दवाई खाकर उसे काफी नींद आने लगी तब सिसई फिर से पीएचसी गयी उसने दिखाया तो उसे लोगों ने सही जानकारी नहीं दी गई। तब थकहर कर उसने लोकल डॉकटर से को दिखाया वहां की दवाई से उसकी तबित बिगड़ने लगी।

तब महिला को सदर अस्पताल लाया गया और अन्देशा लगाया गया की एक्सपायरी दवाई खाने से महिला की तबियत ख़राब होने लगी। पीड़िता बिनीता देवी की माने तो सही इलाज नहीं होने से उनकी तबियत ख़राब हुई है। वही सिसई पंचायत बरगांव पंचायत के जनप्रतिनिधि की हालत बिगड़ते देख उन्हें इलाज के लिए गुमला सदर अस्पातल लाया गया वहीं डॉकटर ने बताया की इसकी तबित खराब नहीं है। पल्स ठीक है और बिपि थोड़ा काम होने की बात कही गई है|

जानकारी के मुताबिक पिलखी मोड़ के समीप सामुदायिक भवन में जांच शिविर का आयोजन किया गया था। वहीं आगनबाडी संयोजिका के द्वारा मलेरिया की जानकारी दी गयी थी। उक्त महिला की जाँच करायी गई जिससे महिला हालत बिगड़ गयी|