फिल्म ”1946 कोलकाता किलिंग्स”बंगाल में बैन के बाद अब बिहार में होगाी रिलीज़

खबरें अभी तक। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर आधारित फिल्म ”1946 कोलकाता किलिंग्स” के प्रोमोशन की तैयारी को लेकर फिल्म के कलाकार कटिहार पहुंचे थे। जहाँ फिल्म के कलाकारों ने कहा की 11 मई को ये फिल्म बिहार के सिनेमाघरों में दिखाने की तैयारी को लेकर वो कटिहार पहुंचे हैं। जहाँ फिल्म का प्रोमोशन होना है, फिल्म के कलाकारों ने बताया के फिल्म को बंगाल में ममता सरकार ने पाबन्दी लगा दी है।

जिसके बाद बंगाल में फिल्म के रिलीज़ पर रोक लगा दी गई है। जो गलत है ,फिल्म के लेखक ने कहा की फिल्म इतिहास पर आधारित है। जिसे सेन्सर बोर्ड ने हरी झण्डी दी है। लेकिन बंगाल में ममता दीदी की सरकार इसे दिखाना नहीं चाहती है, फिल्म के कलाकार और लेखक इस फिल्म को ममता दीदी को देखने की अपील भी कर रहे हैं, बताया जाता है की ”1946 कोलकाता किलिंग्स ”नाम की इस फिल्म में आज़ादी के समय के इतिहास को दिखाया गया है, जिसमें कोंग्रेस सरकार की काफी किरकिरी हुई है, जिसके वजह से इस फिल्म को बंगाल सरकार ने रिलीज़ पर रोक लगाया है।