सब्जी दुकानों पर मूल्य सूची और बिल देना अनिवार्य नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई

खबरें अभी तक। बाजार में सब्जी के बढ़ते दामों को नियंत्रण में रखने के उदेशीय तथा मुल्यों में एक रूपया लेन के लिए सिरमौर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने निर्देश जारी किये हैं और सभी सब्जी विक्रेताओं को दुकानों में मूल्य सूची लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही बिल देने के भी निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी। जिला में कई इलाकों से ऐसी शिकायतें आ रही थी की सब्जी व् फल विक्रेता मनमानी के दाम  वसूल रहे हैं जिस कारण से लोग परेशान हो रहे हैं।

जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति सिरमौर प्रताप चौहान ने बताया कि सभी सब्जी विक्रेताओं से मूल्य को लेकर जिला उपायुक्त के साथ बैठक हुई थी। जिसमे उन्हें निर्धारित दामों पर विक्रय बारे बताया गया था। उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार मूल्य सूची नहीं लगाता तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी।