पुलिस में भर्ती होने वाले युवकों के लिए राहत भरी खबर

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में पुलिस में भर्ती होने वाले युवकों के लिए राहत भरी खबर हैं। कुल्लू में कांस्टेबल की भर्ती के लिए 7 से 10 मई तक साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने भी भर्ती में शामिल युवकों से आग्रह किया है कि वो तय समय पर अपने पूरे दस्तावेज लेकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले। वहीं, जो युवक भर्ती प्रक्रिया के दौरान  होने वाले साक्षात्कार में भाग नहीं ले सकते वो पुलिस कार्यालय में पेश होकर अगली तिथि का निर्धारण कर सकते है। पुलिस प्रशासन ने युवकों को साफ किया है कि वो अपने असली दस्तावेज लेकर पुलिस लाइन बाशिंग में उपस्थित हो।
प्रशासन के अनुसार कई बार अभ्यार्थी अपने पुराने दस्तावेज लेकर पहुंचते है। जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पडता है। एसपी कुल्लू शालिनी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले युवक ओबीसी, आईआरडीपी के दस्तावेजों को दोबारा से रिन्यू करवा ले। ताकि वो भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी युवक को तय तिथि में पेपर या अन्य जगह साक्षात्कार हो तो वो पुलिस कार्यालय में आकर उस तिथि में बदलाव कर सकता है।