टू व्हीलर चलाने वालो के लिए गूगल लाया है नई तकनीक

खबरे अभी तक डेस्क। अगर आप टू-व्हीलर चालक है तो गूगल ने आपको ध्यान में रख कर खास तकनीक लेकर आया है. इस तकनीक के जरिए अब आप अपने टू-व्हीलर को चलाते हुए भी गूगल मैप की सेवा का फायेदा पा सकते है. भारत में दोपहिया वाहन चालकों को अपने गंतव्य की सबसे सही जानकारी देने के लिए गूगल ने अपने मैप्स फीचर में दोपहिया वाहनों के लिए वॉयस असिस्टेंट की क्षमता वाले नेविगेशन को शामिल किया है. भारत में गूगल मैप्स के नए ट्रैवल मोड में अब ड्राइव, ट्रेन या बस और वॉक के साथ बाइक का विकल्प भी मिलेगा.