बिहार में ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत बैठक का आयोजन

खबरें अभी तक। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया नगर भवन में ग्राम स्वराज्य अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदी और स्वंय सहायता समूह के सदस्यों ने बैठक में हिसास लिया. पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाना है.

जायसवाल ने कहा कि चंपारण में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं. जीविका दीदी काफी ईमानदारी से बैंकों से पैसा लेकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. सांसद ने कहा कि चंपारण जिले के दूध के सप्लाई से ही दिल्ली का खर्च चल रहा है.