पर्यटकों के लापता होने पर ‘गो कुल्लू वेबसाइट’ हुई तैयार

खबरें अभी तक। कुल्लू घाटी में पर्यटकों को लापता होने से रोकने के लिए प्रशासन की और से ‘गो कुल्लू वेबसाइट’ बनाई गई है. बता दे कि जिला में पर्यटकों के लापता होने के बढ़ते मामलों को देख, पहले ही प्रशासन ने गो कुल्लू वेबसाइट बनाई है। जिसमें पंजीकरण कर जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की जा सकती है. गो कुल्लू वेबसाइट की जानकारी को पर्यटकों तक पहुंचाने और पंजीकरण के लिए प्रेरित करने के लिए प्रशासन रणनीति बना रहा है।

इसके लिए नेशनल हाइवे किनारे पर होर्डिंग लगाकर गो कुल्लू वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए कहा जाएगा. वहीं इसी के साथ टूअर एंड ट्रेवलर्स डेस्क, पर्यटन सूचना केंद्र, होटल के ट्रेवल डेस्क समेत अन्य जगहों में कहीं ट्रेकिंग पर जाने से पहले इस वेबसाइट में पंजीकरण को लेकर जानकारी दी जाएगी।

वही, डीसी यूनुस ने बताया कि ‘गो कुल्लू वेबसाइट’ की जानकारी पर्यटकों तक अधिक से अधिक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे. जिससे कोई भी पर्यटक कुल्लू घाटी की वादियों में लापता न हो.  देशभर में इस वेबसाइट की चर्चा की गई है लेकिन पर्यटक पंजीकरण में लापरवाही बरत रहे हैं।