कॉलेज की लापरवाही के चलते छात्रा ने खाया जहर

रामनगर कुमाऊं विश्वविद्यालय और पीएनजी कॉलेज की लापरवाही के चलते एक छात्रा ने जहर खाया.वहीं छात्रा को गंभीर हालत में बृजेश अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे आइसीयू में रखा है. बता दें कि मोहल्ला खताड़ी निवासी आसमा पुत्री इमाम बक्श ने पीएनजी कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा दी थी. लेकिन अंकपत्र में इंग्लिश लिटरेचर के असाइनमेंट के नंबर नही चढ़े थे. उसने पीएनजी कॉलेज में इसकी शिकायत की. कॉलेज से उसे बताया कि विश्वविद्यालय से ही अंकपत्र में नंबर नहीं चढ़े हैं. इसके बाद छात्रा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में संपर्क किया.

विश्वविद्यालय से बताया गया कि कॉलेज से ही उसके असाइनमेंट के नंबर नहीं आये हैं. मामले में कोई एक्शन ना लेने के कारण छात्रा परेशान थी जिस वजह से छात्रा ने घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. इस बात का पता चलते ही परिजनों ने उसको निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं कॉलेज के परीक्षा प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि असाइनमेंट के नंबर कॉलेज को देर से प्राप्त हुए, तब तक अंकपत्र तैयार हो गए थे. छात्रा का नया अंकपत्र जल्द कॉलेज को मिल जाएगा.