300 रु. बनी एक छात्र की मौत की वजह

सतना- सतना के नजदीक पड़ते ऊंचेहरा के अकहा गांव में एक गांव में छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत का कारण परिक्षा ना दे सकना बताया जा रहा है. वहीं छात्र के परिजनों का आरोप है कि छात्र की मौत के लिए रामकृष्णा कॉलेज जिम्मेदार है. छात्र का नाम मोहनलाल पिता जीवनलाल साकेत था और वह रामकृष्णा कॉलेज में बीसीए का छात्र था.

आरोप है कि छात्र की परीक्षा थी और वह फीस की पूरी राशि जमा न कर पाने की वजह से परीक्षा से वंचित कर दिया गया था. मृतक मोहनलाल 25700 रुपए फीस के भर चुका था और मात्र 300 रुपए के लिए उसको परीक्षा से वंचित कर दिया गया था. छात्र को परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया गया था. वहीं छात्र की मौत से गुस्साएं परिजनों और ग्रामीणों ने गांव में चक्काजाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. जिस वजह से सड़क पर दोनों ओर लंबी लाइने लग गई.