गुड़गांव नमाज विवाद: वक्फ बोर्ड के दावों को इस रिपोर्ट ने बताया झूठा, रहीश खान ने किया मुख्यमंत्री का समर्थन

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री के समर्थन में आए रहीश खान ने कहा कि नमाज पर दिया बयान विवादित नहीं। कुछ राजनीतिक दल मुसलमानों के नाम इस मुद्दे बेवजह तूल दे रहे है। यह बातें वक्फ बोर्ड हरियाणा के अध्यक्ष रहीश खान ने कही।

रहीश खान वीरवार को कलंदरी गेट स्थित वक्फ बोर्ड के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सीएम मनोहर लाल ने मुसलमानों के नाम पर गुरुग्राम में खुले में नमाज अदा करने पर कोई विवादित बयान नहीं दिया, उसे सिर्फ बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। इस मसले पर आपस में सहमति हो गई है

उन्होंने कहा कि  मुस्लिम पहले की तरह  नमाज अदा कर रहे हैं और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो सम्मान मुस्लिम समाज को दिया है, हम उनका आभार वयक्त करते हैं। इस अवसर पर मेयर, करनाल व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेंद्र बांबा, रेनू बाला गुप्ता, आकाश भट्ट, वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी मोईनुदीन काजी आदि उपस्थित थे।