पीएम मोदी के नेपाल दौरे का दूसरा दिन, पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे पीएम

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी उत्तर-पश्चिम नेपाल के मस्तंग जिले में स्थित मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. उसके बाद पशुपतिनाथ मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस दौरे में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे.  इनमें अरुण तृतीय पनबिजली संयंत्र का शिलान्यास सबसे अहम है.

पीएम मोदी इस दौरान प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे.  इससे 900 मेगावॉट बिजली पैदा होगी और इसके 5 साल में पूरा होने की उम्मीद है. यह संयंत्र भारत के सतलज जल विद्युत निगम के अंतर्गत आता है. हालांकि इस दौरे के पहले दिन पीएम ने जनकपुर अयोध्या बस सेवा को हरी झंडी दिखाई औऱ जनसभा को भी संबोधित किया.