दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं ने मचाया कहर

खबरें अभी तक। दिल्ली-एनसीआर का मौसम शाम चार बजे अचानक बदल गया. अचानक तेज हवा के बाद धूल भरी आंधी चलने लगी. हरियाणा के झज्जर-जींद में तेज हवाओं ने कहर मचाया. दिन में ही अंधेरा हो गया. दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. हरियाणा के झज्जर में ओले गिरने की खबर है. मध्य प्रदेश में भी मौसम बदल गया है.

इससे पहले दिल्ली में रविवार सुबह काफी गर्मी रही. यहां न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुग्राम में काले बादलों और धूल भरी आंधी की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गया. झज्जर में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े हैं. यहां तेज हवा की वजह से सड़कों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए.

दिल्ली समेत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, मिजोरम, असम, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाओं और तूफान का अनुमान जताया गया है.