Thomson कंपनी मेगा सेल ऑफर अाज से फ्लिपकार्ट पर शुरू

खबरें अभी तक। फ्रांसीसी कंपनी Thomson ने पिछले महीने अपने तीन नए स्मार्ट टीवी के मॉडल्स को भारत में लॉन्च किया था। इन्हें पहले फ्लैश सेल्स में उपलब्ध कराया गया था। पिछले फ्लैश सेल्स में कंपनी को ग्राहकों की ओर से बेहतर रिस्पोन्स मिलने के बाद अब कंपनी इनके लिए मेगा सेल का आयोजन करने जा रही है। इस मेगा सेल का आयोजन 13 मई को फ्लिपकार्ट पर किया जाएगा।

सेल का आयोजन 13 मई को फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछले सेल्स के दौरान पूरा स्टॉक खत्म हो गया था। हालांकि सेल में मौजूद यूनिट्स की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है। आपको बता दें भारतीय बाजार में स्मार्ट टीवी को लेकर ग्राहकों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती ही जा रही है। तमाम कंपनियां लगातार नए-नए मॉडल्स बाजार में उतार रही हैं।

कंपनी ने 12 अप्रैल को भारत में अपने तीन नए स्मार्ट TV 32-इंच स्मार्ट (32M3277), 40-इंच स्मार्ट (40TM4099) और 43-इंच UHD 4K (43TM4377) को लॉन्च किया था। इनकी कीमत भारत में क्रमश: 13,490 रुपये , 19,990 रुपये और 27,999 रुपये रखी गई है। इन्हें SPPL के साथ साझेदारी में मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही तैयार किया गया है।

इन तीनों टीवी मॉडलों में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 32-इंच स्मार्ट (32M3277) और 40-इंच स्मार्ट (40TM4099) एंड्रॉयड वर्जन 5.1.1 पर चलते हैं। वहीं 43 UHD 4k मॉडल एंड्रॉयड 4.4.4 वर्जन पर चलता है। Thomson के इन तीनों टीवी मॉडलों में डिफॉल्ट रुप से Gmail, YouTube, Twitter, Facebook और Netflix जैसे ऐप्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें Aptoide भी दिया गया है, इससे टीवी पर कोई भी ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।

सबसे किफायती कीमत वाले 43-इंच UHD 4K टीवी की बात करें तो इसमें 3840 x 2160 UHD 4K HDR रिजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मौजूद है. बेहतर ऑडियो के लिए इसमें यूजरों को 10W के दो स्पीकर्स भी दिया गया है। इसमें CA53 डुअल कोर 1.4GHz CPU और Mali-T720 GPU के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। ये टीवी मिराकास्ट को भी सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें Wi-Fi, HDMI, USB, SD कार्ड, इथरनेट और हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दिया गया है।