बाराबंकी में तूफान ने मचाई तबाही, कच्चा मकान हुआ तबाह

खबरें अभी तक। मौसम विभाग ने भले ही कुछ शहरों को रेड अलर्ट कर दिया है।  वहीं बाराबंकी शहर में  और ग्रामीण क्षेत्रों में तूफान ने काफी तबाही मचाई है। यहां  रोड़ पर पेड़ गिरने से काफी तबाही मची वहीं रामनगर क्षेत्र में पेड़ और दीवार के गिरने से 5 लोगों की जान चली गई जिनमें दो लोग लखनऊ के रहने वाले थे। वहीं बाकी रामनगर क्षेत्र के रहने वाले थे। पूरे जिले की बात करें तो दर्जनों लोग घायल हो गये हैं। बंकी ब्लॉक के कोडर गांव में कच्चा मकान गिरने से गृहस्ती तबाह हो चुकी है।

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीवार का मलबा पड़ा है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान कितना जबरदस्त था और कितनी तबाही हुई है। वहीं पर ना तो खाने पीने का सामान बचा है और ग्रामीणों को घर के गिरने से काफी दिक्कतें हो रही हैं।  वहीं आंधी से बच्चे भी काफी डर गए हैं। ग्रामिणों ने बताया आंधी आने से सात को  खाना तक  नहीं बन पाये वहीं बच्चों को लेकर सरकार की तरफ से बनाए गए शौचालय  के अंदर बच्चों को लेकर छुप गए। आंधी इतनी तेज थी कि एक दूसरे की मदद  भी नहीं कर पाए।  ग्रामीण लोग तूफान से काफी दहशत में हैं। आंधी पानी में कोई अधिकारी ग्रामीणों से मिलने तक नहीं पहुंचा।  योगी सरकार की तरफ से बड़े बड़े दावे किए जाते हैं कि हमारे अधिकारी कोई भी दिक्कत में पूरी तरह से आपके साथ तैयार खड़े रहते हैं।बाराबंकी के अधिकारी आंधी में घर से बाहर तक नहीं निकले।