PNB घोटाला मामला: CBI ने PNB फ्रॉड केस में दायर की चार्जशीट

ख़बरें अभी तक। देश के सबसे बड़े पीएनबी बैंक फ्रॉड केस में सीबीआई ने सोमवार को पहली चार्जशीट मुंबई स्पेशल कोर्ट में दायर कर दी है. चार्जशीट में पीएनबी की पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ऊषा अनंतसुब्रमण्यन का नाम भी शामिल किया गया है. बता दें कि ऊषा अनंतसुब्रमण्यन इलाहाबाद बैंक की सीईओ हैं. इससे पहले वह पीएनबी में अहम भूमिका निभा चुकी हैं. इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले से जुड़ीं उन निरीक्षण रिपोर्ट्स की प्रतियां देने से इनकार कर दिया जिन्हें आरटीआई कानून के तहत मांगा गया था. वहीं आरबीआई ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के उन प्रावधानों का हवाला देते हुए कॉपियां साझा करने से इंकार किया है, जो उन ब्योरों का खुलासा करने से रोकता है और जो जांच प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं या फिर दोषियों पर कार्रवाई में असर डाल सकते हैं. बता दें कि 13 हजार करोड़ के पीएनबी फ्रॉड केस का खुलासा फरवरी के पहले हफ्ते में हुआ था. इसमें हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी मुख्य आरोपी बनाए गए हैं.

जांच एजेंसी ने चार्जशीट में मुख्य आरोपी नीरव मोदी के साथ फ्रॉड में शामिल उसके भाई निशाल मोदी के किरदार की भी जानकारी दी है. फ्रॉड में नीरव की कंपनी के एग्जीक्यूटिव सुभाष परब के रोल का भी चार्जशीट में जिक्र है. हालांकि, एजेंसी ने चार्जशीट में फ्रॉड के दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी के किरदार की जानकारी नहीं दी है. माना जा है कि सीबीआई गीतांजलि ग्रुप से जुड़े मामले की जांच के आधार पर अपनी दूसरी चार्जशीटों में चौकसी का नाम शामिल कर सकती है.