दिल्ली में वार्ता विफल होने के बाद सफाई कर्मियों में रोष

ख़बरें अभी तक। रोहतक- नगर निगम के नेताओं की दिल्ली में वार्ता के विफल होने के बाद आज रोहतक में निगम के सफाई कर्मचारियों में रोष है. वार्ता विफल होने के बाद 3 दिन तक और शहर में सफाई व कूड़े का उठान नहीं होगा. निगम के सफाई कर्मचारियों ने 3 दिन की और हड़ताल करने का निर्णय लिया है.
आज दिल्ली में निगम के सफाई कर्मचारी नेताओं की हरियाणा के प्रधान सचिव आनंद मोहन के साथ वार्ता थी, लेकिन प्रधान सचिव के यह कहने पर कि वे उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. इस बात से कर्मचारी नेता खफा हो गए. उनका कहना है कि अब वक्त मांग टेबल पर रखकर बात करने का नहीं है बल्कि मांग पूरी करने की बात करें. इसके बाद कर्मचारी नेता वहां से वार्ता खत्म कर चले गए इसके बाद से ही कर्मचारी नेताओं ने 3 दिन की हडताल करने की घोषणा कर दी. रोहतक में कर्मचारी नेताओ व सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं के साथ निगम कर्मियों ने अंबेडकर चौक पर एस्मा के आदेशों की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया. उनका कहना है कि अगर सरकार ने अब भी उनकी मांगे नहीं मानी तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक भी हो सकती है.