स्वास्थ्य उपकेंद्र पर 12 बजे तक लगा रहा ताला

खबरें अभी तक। इस व्यास्था को तब तक नहीं सुधारा जा सकता है,जब तक प्रशासनिक व्यवस्था को नहीं सुधरा जाता। जहां एक गंभीर मामला आया, यह है गोड्डा जिला महागामा के क्षेत्र के अंतर्गत लेहठी गाँव का, जहाँ स्वास्थ्य उपकेंद्र करीबन बारह बजे भी ताला बंद पाया गया। इसकी सही पड़ताल जानने के लिए ग्रामीणों से पूछा गया तो बताया गया की यह स्वास्थ्य केंद्र महीनों में कभी-कभी खुलता है, छोटी -मोठी घटना होने पर हम लोग को महागामा या गोड्डा जाना पड़ता है, जिसके करण काफी परेशानिया झेलनी पड़ती  है,  हम सब इस मामले पर इसकी कई बार शिकायत कर चुके हैं।  लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा।
सबसे गंभीर मामला सामने आया की स्वास्थ्य केंद्र में करीबन दो-तीन साल से डॉक्टर आता ही नहीं है, आप खुद ही सोच सकते हैं। हमारा गोड्डा जिला में स्वास्थ्य विभाग में कितना लचर व्वस्था है, महागामा हॉस्पिटल के चिकित्सा प्रभारी डॉ जे.पी भगत से टेलीफोनिक माध्यम से पूछा गया तो बताया की डॉ मोना की शिफ्ट ऑवर है,अगर इस तरह लापरवाही हो रही तो जाँच की जाएगी।