सरसों की खरीद बंद होने के कारण पांचवें दिन भी किसान धरने पर

खबरें अभी तक। पिछले पांच दिन से सरसों की खरीद बंद होने के कारण जिलेभर के किसान दादरी की अनाजमंडी में फसल के साथ दिन-रात डटे हुए हैं. खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर आज किसानों ने पांचवें दिन भी मंडी के गेटों को बंद कर धरना दिया.  किसानों के धरने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान व इनेलो विधायक राजदीप फौगाट के नेतृत्व में किसानों ने मार्केट कमेटी अधिकारियों को कार्यालय से बाहर निकालकर ताला जड़ दिया.

साथ ही खरीद एजेंसी को बंद करने गए किसानों के गुस्से को देखकर खरीद एजेंसी अधिकारी कार्यालयों से भाग गए. किसानों ने खरीद एजेंसी कार्यालयों को भी बंद करके खरीद शुरू करवाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया. साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि खरीद शुरू नहीं हुई तो शाम तक बड़ा कदम उठाते हुए गिरफ्तारियां देंगे.