पुण्डरी में देर रात देखने को मिला गौतस्करों का गुंड़ाराज

खबरें अभी तक।  पुण्डरी  में देर रात गांंव बरसाना  निवासी तीन युवक जो कि अपने गांव वापिस लौट रहे थे. धर्मपाल, राजकुमार व नरेन्द्र एक पिकअप गाड़ी में अपने गांव बरसाना वापिस आ रहे थे, जिसमें गौवंश ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी. तीनों युवकों को शक होता है और युवक गाड़ी को रुकवाने का प्रयास करते हैं, लेकिन गौतस्करों ने वाहन नहीं रोका जिससे उनका शक गहरा हो गया. युवकों ने वाहन को रोकने व सहायता के लिए शौर मचाया जिससे गौतस्करो ने फायरिंग शुरु कर दी जिसमें एक गोली  से राजकुमार बुरी तरह जख्मी हो गया व गौतस्कर मौके का फायदा उठा फरार हो गए. राजकुमार को सरकारी हस्पताल में ले जाया गया जहां  चिकत्सकों ने हालात को देखते हुए जख्मी को चण्डीगढ़ रेफर कर दिया।

पुलिस प्रशासन पर खफा परिवार व गांव वासियों ने पुण्डरी थाना मे थानापरभारी पर पुलिस कि लापरवाही का आरोप लगाया व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार करने की मांग कि जहां थाना प्रभारी अमन बैनीवाल ने आरोपियों को जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया।