जल्द बाजी के चक्कर में लोग कर रहें है अपनी जिंदगी से खिलवाड़

खबरें अभी तक। सीएम सिटी करनाल में जल्द बाजी के चक्कर में लोग अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर कर सड़कों पर सफर कर रहे है. जल्द बाजी के चक्कर में लोग हाईवे पर बने अवैध कटो का सहारा ले रहे है. लोग जल्द बाजी के चक्कर में गलत दिशा से नैशनल हाईवे से चढ़- उतर रहे है जिस कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है.  सिर्फ 5 मिनट्स से भी कम समय के चक्कर में कार, बाइक व अन्य वाहनों के चालक अपनी व अपने परिवार की जिंदगी को दाव पर लगा रहे है.

करनाल नेशनल हाईवे पर जीटी रोड पर वाहन चालक उतरने वाले एग्जिट पॉइंट से उपर चढ़ते है और चढ़ने वाले एंट्री पॉइंट से नेशनल हाईवे से नीचे उतरते है जिस कारण रोजाना हादसे होते है लेकिन उसके बावजूद भी लोग इन हादसों से सबक नही लेते और उल्टा हादसों के बाद लोग क़िस्मत और समय को दोष देते है. वही ट्रैफिक हाईवे पुलिस भी सिर्फ इस मामले को चलान काटने तक सिमित रख रही है.