युवक ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप, पत्नी को रातभर रखा थाने में

खबरें अभी तक। कुंडली निवासी विकास ने 9 मई 2018को एक युवती से आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया था. उसके बाद वह पत्नी को लेकर उत्तर प्रदेश मामा के घर पर चला गया था. अब 14 मई को वह पत्नी को लेकर वापस अपने घर लौट आया था.

आरोप है कि रात के करीब नौ बजे कई पुलिस कर्मचारी उनके घर पहुंचे. पुलिस कर्मचारी घर के बाहर खड़े हो गाली-गलौज करते रहे. इसके बाद पुलिस कर्मचारी उसकी पत्नी, उसकी मां व उसे कुंडली थाना में ले गए. वहां उन्हें शादी करने को लेकर पीटा गया।

युवक की मां का पुलिस पर आरोप ये भी है कि उसकी पुत्रवधू और मां के साथ भी पुलिस कर्मचारियों ने मारपीट की. वहीं जेल में डालने की धमकी दी. रात के समय पुलिसकर्मियों ने उन्हें डरा-धमका कर कोरे कागज पर अंगूठे लगवा लिए और रात के समय उसे और उसकी मां को थाने से बाहर निकाल दिया.

पीडि़त परिवार ने लिखित मे कुंडली थाने के दोनों पुलिस करमचारियों की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है जिस पर अब देखना होगा कि पुलिस कब तक कार्यवाही में अमल लाती है हांलाकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.