गांव में टेक्सटाईल मिल खुलने से लोगों में खासा उत्साह

खबरें अभी तक। बिहार के गोपालगंज जिला के भोरे प्रखंड के बरई बगहवा गाँव के रहने वाले धर्मेन्द्र ने M.B.A. की पढ़ाई पूरी कर ली है. धर्मेन्द्र ने एक नया प्रयास किया है.  धर्मेंद्र का कहना है कि उसने गाँव के विकास के लिए अपने गाँव में ही एक विद्याशंकर ने टेक्सटाईल मिल खोलने का फैंसला लिया है. जिसकी एक यूनिट का शिलान्यास महाराष्ट्र और गुजरात के टेक्सटाईल मिल के बड़े उद्योगपति ने शिलान्यास किया.

वहीं गांव में टेक्सटाईल मिल खुलने से लोगोँ में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.आपको बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक, सह प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी को मुख्य: अतिथि के रूप में आना था लेकिन कर्नाटक चुनाव के चलते उन्हें दिल्ली जाना पड़ा. विद्याशंकर टेक्सटाईल मिल के डायरेक्टर धर्मेन्द्र ने भाजपा और ग्रामीणों का धन्यवाद किया.