पुलिस के साथ किसानों की झड़प

खबरें अभी तक। रूड़की से सटे गाँव रहीमपुर में आज रेलवे की टीम किसानों की जमीन पर कब्ज़ा लेने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची तो किसानो ने उनका विरोध किया और जे सी बी मशीन को चलने नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस ने जबरन जे सी बी मशीन चलवाने का प्रयास किया तो किसानों की पुलिस से झड़प हो गई पुलिस ने जबरन किसानों को जे सी बी के आगे से हटाया जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पुलिस को जबरदस्ती करने से रोक दिया जिसके चलते रेलवे की टीम आज कब्ज़ा नहीं ले पाई है

किसानों का कहना है की 9 साल पहले रेलवे ने उनकी जमीन का अधिकरण किया था और उनसे लिखित में एक बीघा जमीन का तीन लाख रूपये मुआवजा और साथ में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात तय की थी जबकि नौ साल बाद भी गाँव के किसी भी युवक को नौकरी नहीं दी गई है इसके अलावा उन्हें अभी तक पूरा मुआवजा भी नहीं मिल पाया है और जितनी जमीन उनसे ली गई थी रेलवे के अधिकारी उससे ज्यादा जमीन को कब्जाने का प्रयास कर रहे है

किसानो की मांग है की उनकी जमीन की सही तरह से पैमाइश की जाए और उनके परिवारों के सदस्यों को नौकरी दी जाए और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वो यही बैठे रहेंगे और अगर इसके बाद भी रेलवे जबरदस्ती जे सी बी मशीन चलाएगा तो वो उनके किसानों के ऊपर चढ़ाकर जे सी बी चलवा सकता है

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया की किसानों की तीन मांग है हम तीनों की जानकारी ले रहे है आज काम रुकवा दिया है हम नहीं चाहते है की किसान भाइयों के साथ जबरदस्ती की जाए ।