10 रूपये का अकाउन्ट खोलने पर मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज

खबरें अभी तक। अक्सर हम 5 और 10 रुपये के सिक्के अपने घर में रखे गुल्लक में डालते हैं, लेकिन अब आप इन छुट्टे पैसों की बदौलत बैंक से भी ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं।

 

भारतीय डाक विभाग एक ऐसी ही बचत स्कीम चला रहा है, जिसके तहत आप महज 10 रुपये में अपना खाता खुलवा सकते हैं। आज जहां बैंक 4 से 6 फीसदी के बीच ब्याज दे रहे हैं, वहीं ये स्कीम इससे भी ज्यादा ब्याज देती है।

 

 

भारतीय डाक विभाग 5 साल की रिकरिंग डिपोजिट स्कीम चलाता है। पोस्ट ऑफि‍स की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस स्कीम के तहत आप अपना खाता किसी भी डाक घर जाकर खुलवा सकते हैं। आपको अपने खाते में हर महीने कम से कम 10 रुपये जमा करने हैं। अपनी जमा की गई राशि पर आपको हर साल 6.9 फीसदी ब्याज मिलेगा।

सिर्फ 10 रुपये में खोलें ये खाता, मिलेगा बैंक से भी ज्यादा ब्याज

अगर आप अपनी 6 किश्तें एडवांस में जमा करवाते हैं तो आपको छूट दी जाएगी। आप एक साल बाद अपने अकाउंट में जमा राशि में से 50 फीसदी तक निकाल सकते हैं।

यह अकाउंट 10 साल या उससे ज्यादा आयु वाले किसी भी बच्चे और वयस्क के नाम पर खोला जा सकता है। इसके तहत ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की भी सुविधा है।

इस स्कीम के मुताबिक अगर आपने अकाउंट महीने की 15 तारीख तक खोला है, तो आप अगले महीने की 15 तारीख तक न्यूनतम जमा राशि जमा कर सकते हैं। अगर 16 तारीख के बाद खुलवाया है, तो आपको पैसे महीने के अंतिम कारोबारी दिन तक जमा करवाने पड़ेंगे।

अगर आप अपने पैसे जमा करने में निश्चित दिन से देर करते हैं तो हर पांच रुपये पर पांच पैसे काट लिए जाएंगे और ऐसा लगातार चार बार होने पर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

सिर्फ 10 रुपये में खोलें ये खाता, मिलेगा बैंक से भी ज्यादा ब्याज

खाता खुल जाने के बाद आप हर महीने कम से कम 10 रुपये अपने खाते में जमा करते रह सकते हैं। इस खाते में आप चाहें तो डिपोजिट बढ़ा भी सकते हैं. हालांकि यह आपको 5 रुपये के हिसाब से बढ़ानी होगी।