खुले में नमाज पढ़े जाने को लेकर चेयरमैन रईस खान का बड़ा बयान

खबरें अभी तक। सार्वजनिक स्थान पर खुले में नमाज पढ़े जाने को लेकर हरियाणा के हाल ही में राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजे गए  हरियाणा वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन रईस खान ने बड़ा बयान दिया है.  रहीसा खान ने कहा कि वक्फबोर्ड जल्द ही अवैध कब्जे वाली जगहों को  खाली करवाएगी.

जिससे मुस्लिम समाज को मस्जिदों और  नमाज पढ़ने के लिए दिया जायेगा.  खान ने सड़कों पर नमाज पढ़ने वाले मुसलमान भाइयों को भी सीख देते हुए कहा की उनके महजब में  सिखाया जाता है की ऐसा काम न करें जिससे किसी दूसरे भाई को तकलीफ हो.