महेंद्रगढ़: लोग पानी की समस्या से है परेशान

खबरें अभी तक। महेंद्रगढ़ शहर में पानी की समस्या बनी हुई है.  इसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर को दस जोनो में बांटा हुआ है और शहर में एक दिन में 10 जोन को पानी दिया जाता है. मतलब शहर के उपभोक्ताओं को एक दिन छोड़ कर एक दिन पानी दिया जाता है. लेकिन पूरे शहर में पानी की सप्लाई ठीक तरीके से नहीं हो रही है.

पहले उपभोक्ताओ को एक दिन में एक घंटा पानी एक लाइन में छोड़ा जाता था. लेकिन पानी की समस्या को देखते हुए अब शहर में एक साईड एक लाईन में 50 मिंनट पानी छोड़ा जाता है. टैंको में सिर्फ 4 दिनों का पानी बचा हुआ है और अब की बार नहर 11 अप्रैल को आई थी और 27 अप्रैल को बंद हो गई थी.

पानी की समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में प्रशासन के नारेबाजी की. साथ ही स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जल्द ही पानी की समस्या को दूर किया जाये.