इंडिया हिप-हॉप डांस चैम्पियनशिप में सी.जी.ग्रुप ने पाया दूसरा स्थान

खबरें अभी तक। मुबंई में आयोजित होने वाले सबसे बड़े डांस चैम्पियन शिप इंडिया हिप-हॉप डांस चैम्पियनशिप के सातवें सिजन में बिहार के मेगामिक्स डांस स्कूल के सी.जी.ग्रुप ने पूरे भारत में दूसरा स्थान हांसिल किया है। जब मुंबई से चलकर अपने जिला लखीसराय पहुंचे जहां नगर परिषद पदाधिकारी संतोष कुमार रजक,  आर.पी.एफ इस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता और अभिभावक और स्कूल के निर्देशक विवेक कुमार ने जीते  30 लड़कों को लखीसराय रेलवे स्टेशन पर भव्य गाजे बाजे के साथ स्वागत किया । जबकि स्वागत के बाद लखीसराय वैरक के सामने स्टेशन कैम्पस में ही सैकड़ो लोगों के सामने विजेता डॉन्स प्रतियोगिता में भागीदारी निभाने वाले लड़कों ने एक कार्यक्रम विजेता डांस भी किया।

इस मौके पर  नगर परिषद  कार्यपालक पदाधिकारी सतोष कुमार एंव आर.पी.एफ इस्पेक्टर  पंकज कुमार ने विजेताओं को सम्मान देते हुये मोमेंटो भी दिये गए। जबकि इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने बच्चों का हौसला बुलंद करते हुये लखीसराय को दुसरा स्थान  पाने की बधाई दी और आगे मदद देने की बात कही है। जबकि इस मौके पर प्राईवेट स्कूल के चिल्ड्रेन  वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रभारी राजेश कुमार शर्मा, जिला अध्यक्ष धमेन्द्र कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने भी बधाई देते हुए बच्चों का हौसला बुलंद किया और आगे की रणनीति पर सहयोग  देने की बात कही है।

जबकि  पुरे कार्यक्रम में सहयोग इंडियन मंच के ब्यूरो  प्रमुख गोपाल प्रसाद आर्य ने दी है। वहीं कार्यक्रम का सुचारू रूप मैगा डांस स्कूल के निर्दशक विवेक कुमार ने दो दिन तक तैयारी कर कार्यक्रम सफल बनाया एंव मंच सचांलन के बाद निःशुल्क उत्साहित बच्चों को डांस सिखाने की बात कही है। इस मौके पर डांस प्रतिभागियों में कप्तान रवि कुमार वर्मा, संदीप,विनय, राजवी, अभिषेक, नितेश, सन्नी, चंन्द्रप्रकाश, संजीत, सुरज, सन्नी, धीरज, बन्टी, सौनू, अनिल, धीरज, दीपक, विष्णुदेव, मोहित, जीवन, रोहित, रोहन, गौरव, सज्जाक हुसैन, रिसर्व, नंदीम, निखिल, और अंकित उपस्थित थे।