नशे में धुत कैंटर चालक ने ओवरटेक के चक्कर में 2 छात्रों को कुचला

खबरें अबी तक। शराब के नशे में धुत कैंटर चालक ने गोहाना रोड पर बस को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवार छात्रों को कुचल दिया। शुगर मिल के पास हुए हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घटना बृहस्पतिवार शाम करीब 5:30 बजे की है। हादसे के बाद कैंटर सहित फरार होने वाले चालक को अन्य युवकों ने पीछा कर एक किमी दूर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

आजाद नगर के हर्ष देशवाल ने बताया कि वह जींद के कर संधू स्थित एक कॉलेज में बीफार्मेसी में तृतीय वर्ष का छात्र है। अपने दोस्त संजय कॉलोनी निवासी शंकर बीए द्वितीय वर्ष के छात्र के साथ संजय कॉलोनी से राजनगर की तरफ जा रहे थे। बाइक शंकर चला रहा था। पेट्रोल पंप के पास किसी काम से रुक गए। इसी दौरान रोहतक की तरफ से तेज गति से कैंटर आया और बस को ओवरटेक करते हुए उन्हें कुचल दिया। कैंटर का पहिया शंकर के सिर के ऊपर से गुजर गया। कई युवकों ने कैंटर चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी कुचलने का प्रयास किया। आरोपित कैंटर लेकर भाग गया। युवकों ने बाइकों से एक किलोमीटर दूर तक पीछा करके सरदाना अस्पताल के पास सड़क पर बाइक खड़ी करके कैंटर को रुकवाया। कैंटर चालक शाहपुर के रमेश को पकड़ा और पिटाई कर उसे पुलिस को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल शंकर को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा। वहीं घायल हर्ष को प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया है। परिजन उसे गंगाराम अस्पताल में ले गए। उसके सिर में गंभीर चोट है।