गोपालगंज: कपरपूरा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत

ख़बरें अभी तक। गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के बरवी कपरपूरा गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. बिजली विभाग को कई बार अर्थिग में लाइन उतरने की सूचना दी गई थी. लेकिन बिजली विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से आज एक युवक की जान चली गई. बता दें कि हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा कपरपूरा गांव के दीपक और विक्की अपने खेत में दोनों भाई काम कर रहे थे. वहीं खेत में काम करते वक्त विक्की कुमार आर्थिंग की तार में सट गया और बुरी तरह से झुलस गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

वहीं गुस्साएं ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ को बंधक बना लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने सव को भोरे मीरगंज पथ पर रख कर सड़क जाम कर दिया और जगह-जगह टायर जला कर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को धमकाकर जाम हटाने के लिए दबाव बनाने लगे. इस पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और लगातार पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मीरगंज थाने तक जा पहुंचे. वहीं हथुआ एसडीपीओ ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.