जिला प्रशासन ने हजारीबाग अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

ख़बरें अभी तक। झारखंड सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही के कारण कई बार लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधा का भरपूर लाभ नहीं मिल पाता. वहीं हजारीबाग के सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लापरवाही की लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए जिला प्रशासन हजारीबाग ने काफी गंभीरता दिखाते हुए कल टीम बनाकर प्रमंडलीय अस्पताल हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया.

हजारीबाग के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया कि जो कमियां नजर आई हैं और जिन पर भी लापरवाही के प्रमाण मिले हैं, उन पर एक-दो दिनों के अंदर कमियों को दूर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जिले में प्रसूति ग्रह की संख्या में बढ़ोतरी हो इसके लिए भी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं. हजारीबाग के लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मुहैया हो सके इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन कृतसंकल्प है.