रेल प्रशासन द्वारा खोदा गया गढ्ढा बना लोगों की परेशानियों का कारण

खबरें अभी तक। मझौलिया स्टेशन पर जाने के लिए मुख्य सड़क एक ही है। जिस पर रेल प्रशासन द्वारा गढ्ढा खोद देने से रेल यात्री को आने जाने में परेशानियां हो रही है। जिसपर नागरिकों ने रोष प्रकट किया है। रोष व्यक्त करने वालों में रघु राम,प्रभु राम, शम्भू राम, ध्रुव प्रसाद,सुमंती देवी,सरस्वती देवी, मालती देवी, मनोरमा देवी, सोनमती देवी आदि लोगों ने रोष व्यक्त कर विरोध जताया है और एक आवेदन पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर,मझौलिया स्टेशन अधिक्षक को पब्लिक पोटिसन दिया गया है।

जिस आवेदन पर पंचायत के मुखिया अनिल बैठा में हस्ताक्षर व मुहर कर ग्रामीणों का कथन सत्य करार दिया है। इस आवेदन पर वजीर साह, मकसूद आलम, हरिशंकर राउत, बिरला राम, गरीब राम, सन्तोष राम, रवि कुमार, सिकंदर मेहरा,छोटेलाल राम सहित दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर व निशान है।इस आवेदन का प्रतिलिपि रेल मंत्री भारत सरकार, क्षेत्रीय सांसद, क्षेत्रीय विधायक आदि का है। बताते चले कि मझौलिया प्रखण्ड में 29 पंचायत है जिसमे स्टेशन पर जाने के लिये यही एक मात्र सड़क है। जबकि रेलवे द्वारा बिधुतिकरण किया जा रहा है आने वाले समय मे दोहरी करण होने वाली है। इसको लेकर अब ट्रैक पर चलना खतरे से  खाली नहीं है।