विद्यापति समारोह का हुआ उद्घाटन

खबरें अभी तक। शनिवार की देर संध्या धमादाहा मध्य टोले के काली मंदिर के प्रांगन में हुआ, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री बिहार सरकार विनोदनारायण झा,  कला संस्कृति एवं युवा मंत्री  कृष्ण कुमार ऋषि विधायक लेशी सिंह ,आर्टीनाथ ठाकुर,आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बीके ठाकुर, समिति के मार्गदर्शक कवि गीतकार एंव फिल्म निर्माता रवीन्द्रनाथ ठाकुर ,आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष डॉ  ए के झा, ने संयुक्त रूप से  दीप प्रज्वलित करके किया. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मंत्री द्वय एवम  विधायक ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर आयोजक मंडली खासकर धमादाहा वासियों को धैन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह का ऐतिहासिक आयोजन हमारे वर्तमान एवम आनेवाली पीढ़ीयों को इतिहास का बोध कराता है.

कार्यक्रम में गोसाउनीत गीत ,उद्घाटन ,अतिथि सम्मान स्वागत ,अतिथि उद्बोधन,मैथिली सेवा सम्मान ,कवि सम्मेलन ,सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत सियाराम झा सरस रांची , डॉ चंद्रमणि झा दरभंगा, कविता एवम लोकगीत हास्य कवि जनक जी दरभंगा , कवि एवम गीतकार डॉ मनिकांत झा दरभंगा ,आकाशवाणी पटना के जितेंद्र नाथ ठाकुर,आदि ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया.

इससे पहले अतिथियों का स्वागत पुश्गुच्छ एवम स्वागत गान गाकर किया गया,एवम अतिथियों ने महान विभूति विद्यावती के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. कार्यक्रम के दौरान एसडीओ राजेश्वरी पांडेय, एसडीपीओ प्रेमसागर,थानाध्यक्ष टीपी सिंह,बीडीओ डॉक्टर रवि रंजन ,इंस्पेक्टर शिवशरण साह मीरगंज तहनाध्यक्ष मेनका रानी एवम बड़ी संख्यां में अन्य गण्यमान मौजूद थे।