गुमला में युवक ने फाँसी लगाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त

खबरें अभी तक। गुमला जिला में आत्महत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है सरकार गांव-गांव शहर- शहर में जागरूक अभियान चला रही है फिर भी आज के युवा पीढ़ी किसी न किसी कारण से आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लेते है वही  बढ़ती घटना को रोकने में लगातार प्रशासन असफल रही है जिससे प्रसासन पर प्रश्न खड़ा करता  है |

घटना जिले के सदर थाने इलाके के करौंदी गांव की है जहाँ  पारा शिक्षक  नारायण चन्द्र पहन के 22 वर्षीय पुत्र धनेश्वर चन्द्र पहन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली वही

घटना क्रम में परिजनों से बात की तो परिवार के लोगों ने बताया कि Ba.पार्ट 1 की परीक्षा दी थी जिसमें वह फेल हो गया था तभी से परेशान था और सुबह नास्ता करने के बाद घर के सभी लोग बहार चले गये घर मे अकेला था किसी कारण से आहत होकर सुबह में  फाँसी लगा ली जिसके बाद परिवार के लोगों को घटना की सूचना मिलने पर  परिवार वाले ने आन्न फानन में अस्पताल लाया गया जहाँ धनेश्वर की मौत इलाज  के दौरान हो गयी जिसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए गुमला भेज दिया |

वहीं सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग में युवक की आत्म हत्या हुई है लेकिन आत्म हत्या महज एक राज बना है आत्म हत्या के करण का खुला नहीं है वही इस घटना से परिवार के लोगों मे शोक का लहर है।