शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर 38 वर्षिय महिला की मौत

ख़बरें अभी तक। कालका-चंडीगढ़ रेलमार्ग पर पिंजौर मॉडल टाउन कॉलोनी के समीप आज दोपहर दिल्ली-कालका शताब्दी ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जगह मृतका का मोबाइल पड़ा मिला, जिससे स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना मृतका महिला के परिजनों और कालका जीआरपी पुलिस को दी. हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर जीआरपी कालका से पहुंचे और जांच अधिकारी सुखबीर सिंह व अन्य ने आसपास के लोगों से जानकारी इक्कठा की. हादसे की जानकारी मिलने पर मृतका महिला के पति रोहित भी वहां पहुंचे जिन्होंने मृतका महिला की शिनाख्त निशा उम्र 38 वर्ष निवासी कालका के तौर पर की. मृतका निशा एक स्थानीय स्कूल में टीचर थी और उसके दो बच्चे है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी कालका जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष शताब्दी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. मौके पर मौजूद उसके पति रोहित ने उसकी शिनाख्त निशा निवासी कालका के तौर पर की है जो किसी काम से अपने घर से निकली थी. जीआरपी पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है अभी मामले की जांच की जा रही है. मृतका के मायके को जानकारी दे दी गई है उनके आने के बाद जीआरपी द्वारा आगे की कारवाई की जाएगी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए कालका सीएचसी ले जाया जाएगा.