पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में फिर इजाफा, तोड़े पुराने सारे रिकॉर्ड

खबरें अभी तक। दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे और डीज़ल की कीमत में 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही पेट्रोल 76.24 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 67.57 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। यह अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इससे पहले पेट्रोल 14 सितंबर 2013 को 76.06 रुपये प्रति लीटर हुआ था।

सार्वजनिक तेल कंपनियों ने कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया के दौरान 19 दिन की रोक के बाद 14 मई को पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में रोजाना वृद्धि की प्रक्रिया को बहाल किया है। इसके बाद से इनकी कीमत में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई है। बीते सप्ताह पेट्रोल के दाम 1.61 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल के दाम में 1.64 रुपये प्रति लीटर बढ़े। देश में पेट्रोल मुंबई में सबसे महंगा है, जहां इसके दाम 84.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है।