भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुरू की मिशन 2019 की तैयारी

खबरें अभी तक।  मिशन 2019 के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने प्रदेश संगठनों से लोकसभा के सभी पार्टी सांसदों को लेकर फीडबैक मांगा है। इस फीडबैक में भाजपा सांसदों के दोबारा जीतने की संभावना पूछी गयी है। शाह दिल्ली के नगर निगमों की तर्ज पर आगामी लोकसभा चुनाव में उन चेहरों पर ही दांव लगाना चाहते हैं, जिनके जीतने की गारंटी सौ फीसदी हो। भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर 283 सीटें जीत कर एक रिकार्ड बनाया था।

अब मोदी सरकार का यह अंतिम वर्ष है। लोकसभा को लेकर यह रिकार्ड भी है कि मौजूदा सांसदों से हर बार एक तिहाई से ज्यादा सांसद दोबारा सदन में नहीं पहुंच पाते हैं। यही चिंता शाह को सता रही है। इसीलिए शाह ने अभी से संभावित उम्मीदवार तलाशने शुरू कर दिए हैं। हाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ तैयारी बैठक में शाह ने सभी से अपने-अपने राज्यों से लोकसभा के लिए चुने सांसदों को लेकर विस्तार से फीडबैक देने को कहा है।