आज सोलन आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, 465 छात्रों को देंगे डिग्रियां

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश: सोलन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी एवं वानिकी विवि नौणी के 9वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होंगे. राष्ट्रपति के साथ सीएम जयराम ठाकुर और राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी समारोह में मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को डॉक्टरेट ऑफ सांइस से सम्मानित किया जाएगा और 11:20 बजे राष्ट्रपति 9 लोगों को डीगरी देंगे. 11:45 बजे राष्ट्रपति संबोधित करेंगे और 465 मेडलिस्ट को डिगरी वितरित करेंगे. वहीं 11:56 बते राष्ट्रगान होगा और 12 बजे राष्ट्रपति शिमला वापिस आएंगे और सीएम जयराम ठाकुर बाकी मेडलिस्ट को डिगरी वितरित करेंगे.

वहीं विवि के कुलसचिव को विभिन्न व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए गए है. पुलिस, लोक निर्माण, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, अग्निशमन सेवाएं विभाग, बिजली बोर्ड, पर्यटन विभाग सहित अन्य संबद्ध विभागों को राष्ट्रपति प्रवास के दृष्टिगत किए जाने वाले उपायों एवं बनाई जाने वाली व्यवस्था की विस्तृत जानकारी दी गई.

नौणी विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 मई को सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे. यहां बीएससी हॉर्टिकल्चर, एमएससी, बागवानी, वानिकी कॉलेज और नेरी कॉलेज से बायोटेक कार्यक्रमों के लिए 465 छात्रों को डिग्रियां देंगे. इसके अलावा एमबीए और पीएचडी कार्यक्रम के छात्रों को भी उपाधियां देंगे. आठ विषयों में स्वर्ण पदक समारोह के दौरान छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहेंगे.