तीन जून तक पूरे देश में इंट्रा-स्टेट ई-वे बिल होगा लागू

ख़बरें अभी तक। एक अप्रैल से देशभर में इंटर-स्टेट व्यापार के लिए ई-वे बिल लागू होने के बाद अब तक 20 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों इंट्रा-स्टेट व्यापार के लिए ई-वे बिल लागू हो चुका है. तीन जून तक पूरे देश में इंट्रा-स्टेट ई-वे बिल लागू कर दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार को राजस्थान में इंट्रास्टेट ई-वे बिल लागू हो गया है. इस तरह इंट्रास्टेट व्यापार के लिए ई-वे बिल लागू करने वाले राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है और जून के पहले हफ्ते तक इंट्रास्टेट ई-वे बिल को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा. इसके लिए केंद्र ने अपने टैक्स अधिकारियों को राज्यों के टैक्स अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया है.