करनाल सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी चालक की लापरवाही आई सामने, टला बड़ा हादसा

ख़बरें अभी तक। करनाल काछवा रोड के पास पश्चमी यमुना बाईपास पर खम्बे गाढ़ने का काम चल रहा था तभी अचानक जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण पहले बिजली क एक खम्बा गिरा और उसके बाद एका-एक करके कई खम्बे गिरे और बिजली की तारे सड़क और गाड़ियों पर जा गिरी. जिस कारण कोई बड़ा हादसा तो नहीं हुआ लेकिन दो गाड़िया इसकी चपेट में आ गई और एक दो को मामूली चोट आई है. हादसे के समय सड़क पर वाहनों की आवजाही कम थी जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

लेकिन जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो सकता था, इस हादसे में दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, बता दें कि एक गाड़ी सडक के किनारे खड़ी थी तो वहीं दूसरी गाड़ी में चालक अपनी गाड़ी में बैठ कर जा रहा कि अचानक तभी यह हादसा हो गया. वहीं इस हादसे के बाद मौके से जेसीबी चालक फरार हो गया. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अगर इन बिजली की तारो में बिजली होती तो काफी बड़ा हादसा हो सकता था वहीं हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए जाम भी लग गया.