लड़कियों की पास प्रतिशत्ता 55.34 तो लड़के मात्र 47.61 प्रतिशत हुए पास

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर बाद घोषित कर दिया है. मार्च 2018 में आयोजित 10वीं कक्षा का परिणाम 51.15 प्रतिशत रहा. बोर्ड की इन परीक्षाओं में 3 लाख 64 हजार 800 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी, जिनमें से एक लाख 86 हजार 586 परीक्षार्थी पास हुए.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहुंचे शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने आज भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 10वीं कक्षा का कुल परिणाम 51.15 प्रतिशत रहा, जिसमें लड़कियों ने लड़कों से बाजी मारते हुए 55.34 पास प्रतिशत्ता हासिल की है,  जबकि लडक़े मात्र 47.61 प्रतिशत पास हो पाए है.  इन परीक्षाओं में सरकारी विद्यालयों को परिणाम 44.38, जबकि प्राईवेट स्कूलों का 59.87 प्रतिशत रहा.

शिक्षा मंत्री ने बताया कि वर्ष 2018 के 10वीं के परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र का परिणाम शहरी क्षेत्र से बेहतर रहा है. ग्रामीण क्षेत्र की पास प्रतिशत्ता 51.72 तथा शहरी क्षेत्र की पास प्रतिशत्ता 49.65 रही. उन्होंने बताया कि बोर्ड की बैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियारिजल्ट डॉट कॉम पर देखे जा सकते है.

बता दें कि 10वीं कक्षाओं के परिणामों में सबसे अच्छा परिणाम प्रदेश भर में चरखी दादरी जिले का रहा, जो कि 68.39 प्रतिशत रहा, जबकि प्रदेश में सबसे खराब परिणाम मेवात जिले के 38.06 प्रतिशत रहा. 10वीं की परीक्षाओं में जींद जिले के नवदुर्गा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र कार्तिक ने 498 अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान अर्जित किया. वहीं दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सिरसा की छात्रा सेलीना यादव, सिरसा की ही सोनाली तथा पलवल के छात्र हरिओम द्वितीय स्थान पर रहे.