हमीरपुर में अब नहीं चलेगी निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश- हमीरपुर में निजी बस ऑपरेटरों की मनमानी अब नहीं चल सकेगी और अगर किसी बस ऑपरेटर ने लोकल सवारियों को बस में बिठाने से मना किया तो उसकी खैर नहीं होगी. हमीरपुर आरटीओ प्रभात चौधरी ने एक मुहिम के तहत इस तरह की शिकायतें निदान के लिए औचक निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है जिसके तहत केवल निजी बसों का निरीक्षण कर चालान काटे जा रहे है. आरटीओ हमीरपुर ने साफ तौर पर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए है कि लोकल सवारियों के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से पेश आए, लोकल सवारियों को भी बस में बैठने का अधिकार है.

गौरतलब है कि निजी बस ऑपरेटरो के द्वारा लोकल सवारियों को न बिठाए जाने की शिकायतें आरटीओ कार्यालय पहुंची है जिस पर अब आरटीओ ने ऐसे बस ऑपरेटरों के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्णय लिया है, साथ ही कंडक्टर पहले लोंग रूट की सवारियों को बिठाने के लिए लगे रहते है और लोकल सवारियां बैठने से रह जाती है जिस पर अब आरटीओ ने ऐसी बसों पर शिंकजा कसने के लिए योजना बनाई है.