एसीएमओ ने मारा पैथालॉजी लेबो पर छापा मचा हड़कम

खबरें अभी तक। मामला रामपुर जिले की कोतवाली मिलक का है जहाँ छापे के दौरान कादरी नर्सिंग होम में नहीं मौजूद था कोई डॉ. मरीजों की संख्या देख उखड़े एसीएमओ वही प्रकाश नर्सिंग होम और पब्लिक हॉस्पिटल में डॉ मिले गेर हाज़िर बिना रजिस्ट्रेशन धड़ले से संचालित मिले निजी अस्पताल पब्लिक हॉस्पिटल को अपने कागज सुबह तक ऑफिस भिजबाने की चेतावनी देते हुए एफआईआर करने की बात कही। किसी के पास नहीं मिले राजिस्ट्रेशन। वही दूसरी तरफ एसीएमओ की सुचना मिलने पर सभी फ़र्ज़ी रूप से संचालित नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर वालो ने ताला मारकर मौके से फरार।

वही एसीएमओ आर के चंद्रा ने बताया कि डीएम साहब के पास आयी अवैद्य पैथालॉजी संचालित होने की शिकायत मिलने पर की गयी छापे मारी। सभी गैरकानूनी तौर पर चल रही लैब और हॉस्पिटल के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाने की बात कही और इसकी रिपोर्ट डीएम साहब को प्रेषित कर कार्येवाही की जायेगी।